राधे रानी जी और कृष्ण जी शायरी (Raadhey Rani Ji & Krishna Ji Shayari )

जय श्री राधेकृष्णा दोस्तों, भगवान श्री कृष्ण और राधा जी की प्रेम कहानी कौन नहीं जानता. वो दोनों तो हम सबके दिलों में निवास करते है , उनकी मनमोहक प्रेम कहानी सुन कर कोई भी उनसे प्रेम करने लगता है और उनका दीवाना हो जाता है जो कोई भी एक बार इनका दर्शन कर  लेता है तो बस इनका ही हो जाता है . दोस्तों भगवान श्री कृष्णा और राधा जी के प्रेम को दर्शाते हुए हमने यहाँ पर श्री राधे कृष्णा जी के प्रेम की कुछ शायरिया  डाली है. जो सच में हर किसी के दिल को छु जाती है. दोस्तों आप इन  शायरिओं  को  अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ फेसबुक , इंस्टाग्राम  और व्हाट्सप्प  पर जरूर साझा करे  और अगर आपको ये सारे स्टेटस पसंद आये तो इस ब्लॉग को  जरूर  फॉलो करे.

 

राधे रानी और श्री कृष्णा

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।     

  --------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------



एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------



राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------


कान्हा ने राधा  को प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ राधा राधा नाम लिखा। 

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

 --------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी ,
मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण अपने समीप सबसे पहले पायेगा। 

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

एक तुम्हारे ख्याल में हमने
ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

जिस पर राधा जी  को मान हैं, जिस पर राधा जी  को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं, जो राधा जी  के संग  हर जगह विराजमान हैं।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

प्यार सबको आजमाता हैं,
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम,
एक राधा को तरस जाता हैं। 

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं ।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना। 

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------


किसी के पास ego हैं, किसी के पास attitude हैं,
मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, वो भी बड़ा cute हैं।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------



हे कान्हा !

मैं कौन सा ऐसा कर्म करूं ,कि तेरे चरणों में जगह पा जाऊं

छोड़ कर दुनिया को मै तुझ मेंस , समा जाऊं....

कर दे कुछ ऐसी कृपा की नजर , कि मै मुझ में ही तुझ को पा जाऊं।


--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------



कन्हैया दिल में है याद तेरी

होठों पे नाम तेरा

मेरे दिल में बसने वाले

तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------



एक सच्चा तेरा साथ है

सच्ची तेरी हर बात है,

पड़ता नहीं अब फर्क मुझे

कि कौन मेरे साथ है,

निश्चिंत है मन मेरा के मेरे

हाथो में तेरा हाथ है,

कान्हा मेरा रहमतों वाला।

मेरे साथ है.....जय श्री कृष्णा!


--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------



जिंदगी सबकी खुश नसीब नहीं होती,

श्याम चरणों की चाकरी यू ही नसीब नही होती,

जिस पे होती है कृष्ण कृपा,

जिंदगी कभी बदनसीब नहीं होती।

~जय श्री कृष्णा~

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

ना दुनिया में मशहूर होना है,

ना दुनिया के लिए मजबूर होना है,

लगाये रखना चरणों से हे कृष्ण,

तेरे चरणों से कभी न दूर होना है ।

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का..

वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए.

जय राधे कृष्णा....!!

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,

राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये...!!

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

 राधा के दिल की चाहत है कृष्णा,🌼

राधा की विरासत है कृष्णा,🌼

कितने भी रास रचा ले कृष्णा,🌼

फिर भी दुनिया कहेगी - राधे_कृष्णा

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

पता नहीं कैसे परखता है,

मेरा कृष्ण मुझे,

इम्तिहां भी मुश्किल ही लेता है,

और फेल भी होने नहीं देता.

**जय श्री कृष्ण**

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------

दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा

कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------


किस्मत के सहारे

मुझे न छोड़ मेरे मोहन

मुझे तेरी रहमत के सिवा

किसी और पर यकीन नहीं

|| जय श्री कृष्णा ||

--------------*---------*---------*---------*---------*---------*----------*------------*----------*-------------*--------




Post a Comment

0 Comments